आरएसएस प्रचारक की हत्या के विरोध में रायपुर में मौन रैली..पूर्व मंत्री सहित भाजपा संगठन हुआ शामिल..

फील्ड रिपोर्ट बिलासपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं पर हो रहे नक्सली हमले के विरोध में भाजपा संगठन सड़क पर उतरा। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी रविवार को मौन रैली में शामिल हुए।

बिलासपुर से प्रादेशिक स्तर पर हुए इस विरोध में राजधानी रायपुर में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियां और सुरक्षा व्यवस्था जनता की सुरक्षा में असफल सिद्ध रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र विरोधी ताक़तों के विरुद्ध संगठन सदैव संघर्षरत रहेगा। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही संघ के प्रचारकों पर न सिर्फ हमले हो रहे हैं बल्कि उनकी जान तक ली जा रही है। दंतेवाड़ा बस्तर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक दादू सिंह की निर्मम हत्या के विरोध में रविवार को छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा मौन पदयात्रा निकाली गई। रायपुर में प्रदेशभर से जुटे आरएसएस और भाजपा संगठन ने मौन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शहर से महामंत्री रामदेव कुमावत सहित युवा नेता रोशन सिंह शामिल हुए। वहीं सैकड़ों की संख्या में अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।