बिलासपुर।। बिजली और किसान के लिए कहीं कोई कमी नहीं, विपक्ष अपने अस्तित्व को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है। बिजली बिल हाफ नहीं, विपक्ष हाफ हो गया है। ये सब बातें छत्तीसगढ़ केबिनेट में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार को बिलासपुर में कहीं। बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद ये उनका पहला दौरा रहा। प्रभारी मंत्री ने ग्राम पंचायत घुरू में पंचायत भवन के लोकार्पण किया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात की, साथ ही जन समस्याओं को भी सुना। इस दौरान लोगों को हो रही परेशानी और उनकी दिक्कतों को जल्द दूर करने का वादा किया। मंत्री साहू लोक निर्माण विभाग के विभागीय बैठक में शामिल हुए। विभाग के अधिकारियों के साथ पहली बैठक है लिहाजा योजनाओं के बारे में सतही स्तर पर चर्चा की। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ परिचयात्मक ढंग से विचार विमर्श किया। मंत्री ताम्रध्वज की मानें तो प्रदेश सरकार में कहीं बजट की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने 20 हजार करोड़ एकत्र किये हैं। इसलिए विकास कार्य निरंतर हो रहे हैं विपक्ष के पास मुद्दों का अभाव है।