कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने प्रधानमंत्री मोदी पर बिलासपुर में की टिप्पणी, एनसीपी पार्टी सुप्रीमो से संबंध और पूर्व गठबंधन धर्म का किया पालन, बीजेपी को लेकर दिखे आक्रमक

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी संभालने वाले तारीक अनवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व नेताओं से मुलाकात की।
कांग्रेस के नेता तारिक अनवर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश में कांग्रेस संगठन को लेकर अपनी बात रखे बिना ही सीधा मीडिया से संवाद किया और सवालों पर बेबाक अपनी बात रखी। मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों और क्रियाकलाप पर हमला बोला। तारिक अनवर ने केंद्र सरकार पर ईडी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। विपक्षी की आवाज को दबाने की बात कही। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत कटाक्ष करते हुए सेंट्रल विस्टा नए संसद भवन के उद्घाटन पर अपनी नाम की तख्ती लगाकर शौक पूरा करने की टिप्पणी की।  कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की जमकर तारीफ करते हुए कसीदे पढ़े। कांग्रेसी नेता ने सोनिया गांधी को असली राष्ट्र वादी तक बता डाला। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने महाराष्ट्र की राजनीति में अपने और गठबंधन दोस्तों का भी काफी ख्याल किया और एनसीपी के नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार पर कोई टिप्पणी नहीं की हालांकि एनसीपी में रहने के रहने का अनुभव कुछ इस तरह से साझा किया कि कहा जो हुआ सो हुआ, उनसे गलती हो गई। इस बात के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं कि एनसीपी पर कटाक्ष किया लेकिन एनसीपी के नेता शरद पवार पर और पद को लेकर चल रहे घमासान पर टिप्पणी करने से बचते रहे। पूर्व पार्टी और गठबंधन धर्म का पालन कांग्रेसी नेता में नजर आया।