नौकरी लगाने के नाम पर ठग लिए करीब 7 लाख रुपए!? शादी का भी दिया झांसा, खुद को बताया था छाया सांसद प्रतिनिधि..!

होरीलाल अनंत उर्फ राज आनंद के द्वारा स्वयं को सांसद का छाया प्रतिनिधि बताकर नौकरी लगाने के नाम पर ₹700000 के ठगने का मामला सामने आया है। इस मामले में दो पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

खुद को सांसद का छाया प्रतिनिधि बताकर पहले शादी का झांसा दिया और फिर नौकरी लगाने के नाम पर लड़की से ठग लिए ₹350000,

लड़की के मामा को भी बनाया बेवकूफ जालसाजी और झूठे वादे कर ठग लिए तकरीबन ₹400000।

गुरुवार को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक से किए गए शिकायत के अनुसार आवेदिका सारिका बंजारे ने कथित तौर पर खुद को सांसद प्रतिनिधि बताने वाले के खिलाफ शादी का झांसा देकर नौकरी लगाने के नाम पर करीब ₹350000 धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।। वही आरोपी होरीलाल अनंत उर्फ राज आनंद ने अपने झांसे में सारिका के मामा को भी ले लिया उसने उसे भी नौकरी लगाने के नाम पर राखी मंजेश कुमार पात्रे से करीब करीब ₹400000 की मांग की थी और धीरे-धीरे अलग-अलग किस्तों में उससे कैसे भी ले लिए सबसे पहले मंजेश कुमार पात्रे ने अपने पिताजी की जमीन बेचने के बाद ₹100000 उसे दी थी और बाद में तकरीबन ₹99000 जिला सहकारी बैंक मल्हार से लेकर उसे दिया था इसी तरह नौकरी लगाने के लिए शेष ₹200000 का भुगतान उसने देवेंद्र कृष्णा से उधार लेकर किया था अपनी शिकायत पर इन सारी बातों का उल्लेख किया गया है वही मंजेश कुमार पात्रे ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी कर नौकरी लगाने के नाम पर पैसे रखने का आरोप लगाया है।

दूसरी तरफ इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता सारिका बंजारे ने बताया कि होरीलाल आनंद उर्फ राज आनंद मैं पहले उससे मेट्रोमोनी साइट पर संपर्क किया और बाद में शादी का झांसा देकर उसके घर आने जाने लगा इसी दौरान उसने उसे प्रेम जाल में फंसा और फिर समय बीतने के बाद यह कहने लगा कि उसके परिवार वाले किसी सरकारी नौकरी पेशा से ही उसकी शादी कराना चाहते हैं लिहाजा उसे किसी सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करना होगा ऐसे में सारिका बंजारे ने हामी भर दी और नौकरी लगने के नाम पर उसे तकरीबन ₹350000 दे दिए सारिका के मुताबिक यह पैसे उसने उसे ऑनलाइन ट्रांसफर किया और इस लेनदेन की पूरे सबूत उसके पास है उसने बताया कि आरोपी होरीलाल अनंत ने अपने मोबाइल नंबर 6269 898 291 के माध्यम से ही सारे पैसे लिए थे। फिलहाल दोनों ही पीड़ितों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर इस पूरे मामले की लिखित में शिकायत की है और अब पुलिस इस मामले में जांच कार्रवाई करने की बात कर रही है।

क्या कहा बिलासपुर एसपी संतोष कुमार ने...

इस तरह के मामले को लेकर बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में लोगों को हिदायत दी है कि नौकरी लगाने के नाम पर इस तरह के ठगी के शिकार ना हो नौकरी लगने की एक प्रक्रिया होती है इसके दीवार किसी के प्रलोभन या शॉर्टकट तरीके से नौकरी लगाने के बाद पर विश्वास नहीं करना चाहिए इन दिनों इस तरह के ढेरों मामले पुलिस के सामने आते हैं और इस तरह के मामलों में अक्सर ठगी के शिकार हुए लोगों के पास जरूरी सबूत और दस्तावेज मौजूद ही नहीं होते हैं फिर भी पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हैं और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जांच कार्यवाही कर दूसरों पर कार्रवाई की जाती है छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जैसे शहर में नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामलों में पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है बाहर पुलिस ने इस तरह के किसी भी मामले को बेहद गंभीरता से लेकर जांच विवेचना करने की बात कही है।