प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर 17 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीति और अपने उद्योगपति साथियो को लाभ पहुंचाने के कारण देश मे महंगाई 70 वर्षो के उच्च शिखर पर है ,पेट्रोल डीजल गैस की प्रतिदिन बढ़ती कीमतों ने जनता का जीना दुश्वार कर दिया है ,केंद्र सरकार की थोपी जा रही महंगाई के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के नेतृत्व में राजीव भवन से पद यात्रा निकाली गई ,।
जिसमे बिलासपुर शहर से पर्यटन मण्डल के नव नियुक्त अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, ज़िला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव ,ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय,पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर,महेश दुबे,अजय श्रीवास्तव,विभोर सिंह,शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय,देवेंद्र सिंह,धर्मेश साहू,तैय्यब हुसैन,अखिलेश बाजपेयी,विनोद साहू,सुभाष सराफ,शिवा पांडेय,शहज़ादा खान,सूर्यकांत साहू,नानक रेलवानी,शिव यादव,सुहैल अहमद,मनोज पांडेय,जीतू बजाज,मुइम कुरैशी,विष्णु धनकर विनय शुक्ला,अमीन मुगल रिंकू छाबड़ा,आदि ,बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए ।