पुलिसवाले की घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल उड़ा ले गए चोर, हौसले बुलंद

Spread the love

गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है की अब आमोखाश दोनो चोरी की घटना से नही बच पा रहे। चोरों ने इस बार पुलिस वाले की ही मोटरसाइकिल चोरी कर ली। घटना इतनी सफाई से अंजाम दिया की किसी को हवा तक नहीं लग पाई।

गौरेला पेंड्रा मरवाही के मरवाही थाने में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ रोहित खूंटे की मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोरी कर ली गई। करीब 40 दिन बाद पर एफआईआर थाने में दर्ज की गई। 

 

दरअसल हाउसिंग बोर्ड कलोनी मरवाही में परिवार सहित रहने वाले रोहित ने एफआइआर में बता की 08.04.2023 को रात्रि ड्यूटी लगा था, ड्यूटी में रात्रि 09.00 बजे थाना आ गया था।  मोटर सायकल हीरो होंडा साईन काला रंग की क्रमांक CG 07-AV 8970 को घर के बाहर खडी थी।

ड्यूटी पश्चात सुबह करीब 05.00 बजे वापस हाउसिंग बोर्ड कलोनी मरवाही गया तो देखा मेरी मोटर सायकल हीरो होंडा साईन काला रंग की क्रमांक CG 07-AV 8970 जिसका इंजन नंबर JC65E70004592 व चेचिस नंबर ME4JC65ICF7003238 उक्त स्थान पर नही था, कोई अज्ञात चोर रात्रि में चोरी कर ले गया है । अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Related posts

Leave a Comment