कार स्टैंड बाजो पर पुलिस की मेहरबानी, एक पर हुई कार्रवाई बाकी की अब तक पहचान नहीं

Spread the love

बिलासपुर।। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में कांग्रेसी नेता के जन्मदिन पर उन्हें खुश करने के लिए स्टंट बाजी करना उन लोगों को बेहद महंगा पड़ा जिन्होंने यातायात नियमों को ताक पर रखकर बीच सड़क स्टैंड बाजी दिखाई और फिर सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया। पुलिस ने इनमें से एक युवक पर कार्रवाई करते हुए ₹7300 का चालान काटा और फिर लाइसेंस भी सस्पेंड करने परिवहन विभाग को पत्र भी भेजा।

दरअसल जानकारी मिली कि 26 अप्रैल की रात बड़े कांग्रेसी के जन्मदिन पर उनके समर्थक कार रैली निकालकर उनके निवास पहुंचे थे। इस दौरान करीब दर्जन भर खुली कार में युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। युवक कार की खिड़की से निकलकर स्टंट कर रहे थे। युवकों ने इसका वीडियो बनाकर रील्स सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के सप्ताह भर बाद पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति पर कार्यवाई की। बाकी की पहचान नहीं होने पाने की जानकारी दी।

 

इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव और प्रियंका शुक्ला ने लिखा कि एक तरफ SP संतोष सिंह के नेतृत्व में निजात कार्यक्रम चल रहा है और दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव के जन्मदिन पर उनके समर्थक कुछ इस तरह से जश्न मनाते हुए यातायात नियमों को दरकिनार करते रहे। वैसे तो पुलिस का सोशल मीडिया पर तेजी से चालान काटने, माफी मांगने वाले वीडियो देखें जा सकते हैं। 

 

ट्रैफिक डीएसपी संजय साहू ने बताया, खुली कार की खिलाड़ी से बाहर निकल कर स्टंट करने वाले एक कार की पहचान कर उसके मालिक को नोटिस भेजा गया। साथ ही कार चलाने वाले अमेरी निवासी युवक संतोष श्रीवास पर 7 हजार 300 रुपए का चालान काटा गया है। इसके अलावा उसका लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है। बाकी की कार और युवकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन वायरल वीडियो में एक से अधिक कार है जिसमें स्टंटबाज नजर आ रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक उनकी पहचान नहीं होने का हवाला देकर एक पर ही कार्रवाई की है।

 

 

Related posts

Leave a Comment