जिला पंचायत सदस्य ममता धनंजय क्षत्री के प्रयास से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। पचबहरा में केन्द्र सरकार योजना अंतर्गत पूर्व में 15 वे वित्त ( से रनिंग वाटर1.10लाख) और स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ( SLWM 9.92 लाख व सार्वजनिक शौचालय 4.74 लाख) मनरेगा के माध्यम से( नाली निर्माण कार्य की राशि11.49लाख) व अभी स्वीकृत 4.00 लाख रुपए सभी को मिलाकर लगभग 30 लाख रुपए की स्वीकृति केन्द्र सरकार के योजनांतर्गत स्वीकृति मिला है।
साथ ही राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि यह सरकार जन विरोधी सरकार झूठा सरकार है जिसने सभी को ठगने का काम किया है गरीबों कि आवास रोकने वाला, भूमाफियाओं रेत माफियाओं के संरक्षक हैं। अध्यक्षता होरीलाल माथुर,सरपंच ग्राम पंचायत पचबहरा, विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ यादव अध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा, धनंजय सिंह क्षत्री पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष तखतपुर विधानसभा, लता कश्यप भाजपा महिला मोर्चा मंत्री
देवारी यादव उपसरपंच लोमाश सिंगरौल जय भारती
रामखेवालान पटेल गोपीराम सिंगरौल मकसूदान पटेल दुर्गा धुरी सोनकुंवर यादव नारायण धुरी सुखउ पटेल तुलसी पटेल बुधवारा बजरंग निषाद परदेशी धुरी पुसऊ धुरी नंदकुमार पटेल नंदे पटेल दिनेश सिंगरौल गणेश राम निषाद राजेश पटेल तुलाराम पटेल व अन्य लोग उपस्थित रहे