छतीसगढ़ कांग्रेस सरकार के 4 बरस के सफल कार्यकाल पूरे हो चुके है। पूरा प्रदेश इसे गौरव दिवस के रूप में माना रहा है, प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्ट्रेट चौक में माल्यार्पण कर छत्तीसगढ़ महतारी को नमन किया एवं वर्चुअली पूरे प्रदेश को विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी साझा की। विकास के क्रम में उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा विकास पुरुष के नाम से जाने जाते है। प्रतिदिन सुबह देवेंद्र नगर स्थित कार्यालय में सुबह नौ बजे से ग्यारह बजे तक दो घंटे सड़क किनारे क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करते है और समयानुरूप समस्या का निदान करते है । संबधित अधिकारी को निर्देशित कर जनता के समस्याओं को त्वरित निराकरण करते है, इसी विकास क्रम में उत्तर विधानसभा में लगभग सभी वार्डो की सड़के पूरी तरह सड़क डामरीकरण,सीसी रोड सड़क निर्माण कार्य हर तरफ हो चुकी है। इसके साथ ही विभिन्न वार्डो में उप स्वास्थ्य केंद्र सामुदायिक भवन बन चुके है। जिससे जनता को सीधे लाभ मिल रही है श्री जुनेजा, पार्षद शीतल कुलदीप बोगा एवं एल्डरमैन सुनील छतवानी, सी एस ठाकुर ने काशीराम नगर क्षेत्र में 5लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया एवम श्री विधायक ने क्षेत्र के जनता को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा की यह भवन आपके सांस्कृतिक एवम समाजिक आयोजनों में आर्थिक रुप से सहयोगी होगी मैं आपको इस भवन को सौपता हु और क्षेत्र की जनता को बधाई देता हु एवम आगे भी किसी प्रकार के सेवा के लिए सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा और छतीसगढ़ सरकार की महात्वकाछी योजनाओ को पहुंचाना मेरा कर्तव्य है इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, एल्डर मैन सुनील छतवानी, एल्डरमैन सी एस ठाकुर, सुंदर कुमार,विक्की वाधवानी, सरिता सहित समुदाय विशेष के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
