विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा

Spread the love

विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर  गांधी उद्यान में छ. ग.ओबेसिटी डायबिटीज एवम एंडो क्राईनोलॉजी डायबिटीज वेलफेयर सोसायटी ,आरोग्य प्रीवेंसन एवम कंट्रोल ऑफ  डिसीज सोसायटी, रामचंद्र मेमोरियल डायबिटीज वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में निशुल्क ब्लड शुगर, Hb A1 c, लिपिड ,निशुल्क परामर्श एवम जागरूकता कार्यक्रम अयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप क्षेत्र के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा शामिल हुए उन्होंने सामूहिक व्याम भी किया एवम गांधी उद्यान में जागरूकता रैली भीं की श्री जुनेजा ने इस शिविर में अपना ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर की जांच भी कराई एवम  आयोजक अभी डॉक्टरों एवम एंडो क्राइनोलोगिस्ट सभी डॉक्टरों को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया एवम सार्थक पहल के लिए शुभकामनाए दिए इस अवसर पर डॉ कल्पना दाश,डॉ बिपल्व बंधोपध्याय,डॉ तरुण मिश्रा,डॉ धीरज सोलंकी, अमृताभ घोष,डॉ संजीत कुमार जायसवाल सहित एंडो क्राइनोलोगिस्ट डॉक्टर उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment