विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर एवम पार्षद सुरेश चन्नेवार ने किया संजय गांधी मार्ग चौड़ीकरण का निरिक्षण

Spread the love

नहर पारा रेलवे स्टेशन जाने वाला सड़क संजय गांधी मार्ग से स्टेशन रोड जाने वाली सड़क में पहले 5 मकानों की वजह से हमेशा सड़क पर  जाम की स्थिति रहती  थी। जिसको संज्ञान में लेकर स्थानीय विधायक कुलदीप जुनेजा , महापौर एजाज ढेबर और वार्ड पार्षद सुरेश चन्नावार के प्रयासों से 40 सालों से इस सड़क का चौड़ीकरण का अटका रास्ता आज खुल गया। यहां के पांच मकान मालिकों ने आपसी सहमति से अपना हक छोड़ने का प्रस्ताव मान लिया। इसका बाद आज से ही यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया।यहां पर सड़क मात्र साढ़े उन्नीस फीट चौड़ी है। सड़क की चौड़ाई कम होने तथा व्यवसायिक जगह होने की वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। इस जगह जाम होने के कारण आसपास का क्षेत्र भी में भी जाम के हालात बन जाते थे।अब यह 19फिट से 30फिट चौड़ी हो जायेगी क्षेत्र जनप्रतिनिधि विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर एवम एम आई सी सदस्य एवम क्षेत्र के पार्षद सुरेश चन्नेवार ने व्यापारीयो से चर्चा की एवम व्यापारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने,जाम की समस्या को दूर करने जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related posts

Leave a Comment