ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी, लगातार मिल रही है सफलता।

Spread the love

आन लाईन बैटिंग (सट्टा) पर चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही

बड़ी रकम जीतने पर सस्पिसियस एक्टिविटी कहकर रकम नही देते ऑनलाइन सट्टा खेलाने वाले

नागपुर, मुंबई, पुणे स्तिथ महादेव के ब्रांच M3, M131, M248 तथा रेड्डी के ब्रांच R6, R149 का ब्रांच हेड गिरफ्तार

ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म के जरिए लाभ केवल एडमिन तक को होता है

थाना चकरभाठा
अपराध क्रमांक 357/22
धारा 4(A) धुत अधिनियम

जप्ति
1 लैपटॉप, 4 नग मोबाइल फोन जिनमे 8 वाट्सएप ID, 7000 रुपए नकद , 135000 रुपए बैंक अकाउंट में सीज

पकड़े गए दोनो आरोपियों की तस्वीर।

आरोपी की जानकारी।
जगदीप सिंह उर्फ लवी पिता स्व. सनमुख सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 7 चकरभाठा
हाल हिंजे वाडी फेस2 पुणे महाराष्ट्र
2007 में शंकराचार्य कालेज भिलाई छत्तीसगढ़ से इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

रोहित गिदवानी पिता स्व अशोक कुमार गिदवानी उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 चकरभाठा।

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारुल माथुर से विशेष निर्देशन प्राप्त कर ऑनलाइन बेटिंग, सट्टा, जुआ पर कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रक्रिया में ऑनलाइन सट्टा महादेव और रेड्डी के 5 ब्रांचों के हेड सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके साथी को चकरभाठा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ से मिली जानकारी के अनुसार सौरभ, रवि अपने से नीचे मास्टर बनाते हैं और 69% कमीशन खुद रखते हैं। ब्रांच चलाने वाले को मात्र 12% देते हैं। राकेश राजदेव राजकोट ने महादेव को एडमिन पैनल 11% कमीशन में दिया इसके अलावा इनके खुद के भी एडमिन पैनल होने की जानकारी मिली है, ब्रांच दिलवाने वाले को 8% कमीशन दिया जाता है।

काम करने का तरीका सबसे नीचे ब्रांच होता है जहां 6 व्यक्ति 3 लैपटॉप 6 बैंक अकाउंट और 10,12 मोबाइल न्यूनतम होता है।
हर ब्रांच के ऊपर एक चेकर होता है, जो ब्रांच में काम करने वालों की एक्टिविटी पर नजर रखता है एक चेकर के नीचे 5 ब्रांच होता है, तकरीबन 200 चेकर की जानकारी मिली है, चेकर्स पर जल्दी ही कार्यवाही की जाएगी। चेकर के ऊपर हेड ऑफिस होता है जिसके फिलहाल दुबई में होने की खबर मिली है।

ऑनलाइन बेटिंग के वेबसाईट्स जिनसे संबंधित लोगों, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त हुई है

www.mahadevbook.com
IP > 104.21.47.70

www.betbhaibook.com
IP > 34.142.199.10

www.ambanibook.com
IP > 217.21.83.127

www.jannatbook.com
IP > 172.67.163.67

www.thelionbook.com
IP > 184.168.114.28

www.world777betting.co m
IP > 199.232.45.84
www.cricketbettingtipsfree.com
IP > 3.139.189.77

www.karnabook.com
IP > 199.232.45.84

ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफार्म के एडमिन अपने लाभ के लिए अपने बनाए एजेंट का ही उपयोग करते हैं। ऐसे में महत्वपूर्ण बात यह है की कम समय में अधिक सैलरी/ लाभ के लालच में कतिथ रवि, सौरभ, पिंटु, हरीश, राज, चीकू नितिन, ए आर, डी के जैसे बड़े सटोरी ब्रांच में कार्य करने के लिए युवाओं को लालच देकर दिल्ली, चंडीगढ़, पुणे, मुंबई, गोवा, दुबई ले जा रहे हैं ।

ऐसे ऑनलाइन सट्टा खेलने वालों की भी जानकारी मिली है जिनके द्वारा बड़ी रकम जीतने पर सस्पिसियस एक्टिविटी की बात कहकर रकम नही देते।

उपरोक्त कार्यवाही में चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे, प्रधान आरक्षक सिद्धार्थ पांडे, आरक्षक सतीश यादव, योगेंद्र खुटे का योगदान रहा।

Related posts