जश्ने ईद मिलादुन्नबी के पाक मौके पर ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Spread the love

दिनांक ०९/१०/२०२२ रविवार ईद मिलाद उन नबी के पाक और मुकद्दस मौके पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से  रक्तदान शिविर का अयोजन छोटा मुस्लिम हाल मोती बाग के समीप किया गया। जहां समाज के हर उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री सिराज ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से लगातार हर साल ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाओंडेशन द्वारा हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर यानी ईद मिलाद उन नबी के मौके पर रक्त दान शिविर का अयोजन किया जा रहा है। इसका मकसद थैलेसीमिया से पीढ़ित बच्चों को रक्त आपूर्ति के साथ, उन जरूरत मंद मरीजों को जिन्हे जरूरत है उनको भी इसका फायदा पोंहचाना है। फाउंडेशन का मकसद जैसा की हमारे हजरत मोहम्मद साहब ने सिखाया है खिदमते खल्क यानी इंसानी खिदमत का है, और हम वही करने की कोशिश कर रहे है और करते रहेंगे।
*जब किसी दूसरे के खून से बचती है किसी अपने की जान तब समझ आता है रक्तदान*
इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ ऑल मुस्लिम वेल्फेयर फाउंडेशन के संयोजक श्री फैसल रिजवी साहब ने किया और इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री मोहम्मद सिराज, वरिष्ट सदस्य श्री तनवीर नवाब, श्री रिजवान, श्री अलीम, श्री शाबान, श्री तौसीफ, श्री जुबेर तथा अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment