त्रिरत्न बुद्ध विहार कोटा, रायपुर में भंते बुद्धघोष बोधी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय विपश्यना शिविर का आयोजन किया गया।

Spread the love

त्रिरत्न बुद्ध विहार कोटा, रायपुर में भंते बुद्धघोष बोधी के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय विपश्यना शिविर का आयोजन किया गया।

बौद्ध समाज कोटा रायपुर के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार वांजरी ने बताया की अश्विन पूर्णिमा के अवसर पर बुद्ध विहार में वर्षावास समापन एवं धम्म चक्र प्रर्वतन दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। भंते बुद्धघोष बोधी ने तथागत बुद्ध द्वारा बौद्ध भिक्खु को दिये गये उपदेश पर अपनी धम्म देशना दी गई। उन्होंने शरीर, वाणी और मन को कैसे संतुलित कर, संचालन किया जाए, इस पर विस्तृत रूप से देशना की गई। भंते बुद्धघोष बोधी ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य, वर्तमान परिस्थितियों में घट रही घटनाओं, विषयों पर भी अपनी धम्म देशना की गई। इस अवसर पर बहु संख्या में बौद्ध उपासक/उपासिकाए उपस्थित रहें।

Related posts

Leave a Comment