आम आदमी पार्टी की पूर्व शहर अध्यक्ष डॉ. उज्ज्वला कराडे नवरात्र आयोजनों में हुई शामिल
बिलासपुर। आम आदमी पार्टी के पूर्व शहर अध्यक्ष और बिलासपुर विधनसभा की प्रबल दावेदार डॉ. उज्ज्वला कराडे नवरात्र के दौरान अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं.. मां आदिशक्ति की भक्ति में मनाए जाने वाले नवरात्र के दौरान बिलासपुर शहर में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगातार डॉ उज्ज्वला कराडे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हो रही है। इसी तारतम्य में बीते दिन तोरवा क्षेत्र के शंकर नगर आदर्श दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सप्तमी के अवसर पर मां दुर्गा की विशेष पूजा आराधना की गई।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. उज्वला कराडे अपनी टीम के साथ पहुंची, इसके बाद शहर के सरकंडा क्षेत्र में हो रहे डांडिया और गरबा आयोजन में भी उन्होंने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की.. कार्यक्रम के दौरान डॉ उज्ज्वला कराडे के साथ उनकी टीम में भी माता की भक्ति में गरबा और डांडिया खेला, बता दें कि.. शहर के अलग-अलग आयोजनों में लगातार डॉ. उज्वला कराडे और उनके टीम शिरकत कर रही है, वही अब सदस्यता अभियान के जरिए आम आदमी पार्टी घर-घर तक पहुंच कर अपनी लोकप्रियता बढ़ाने का भरपूर प्रयास भी कर रही है।