बिलासपुर। इंदु चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में रात्रि में घुसकर माचिस से आग जलाकर अप्रिय घटना कारित करने का प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भादवी की धारा 457,436 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस टीम ने cctv फूटेज कलेक्ट किया। जिसके आधार पर आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।
- इस मामले में रुपेश यादव पिता मुरारी लाल यादव उम्र 31 साल घुरु अमेरी संकरी थाना को पकड़ा गया । 7 अगस्त 2022 की रात करीब 10:00 बजे आरोपी एटीएम के अंदर घुसा और पर्ची निकाल कर माचिस से आग लगा दी और मौका स्थल से फरार हो गया।