सेंट मेरी स्कूल के विद्यार्थी मन्त्रिमण्डल गठन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा

Spread the love

स्कुलो में नए शिक्षण सत्र किं शुरूवात हो चुकी है पंडरी स्थित मन्डीरोड के सेंट मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में क्षेत्रीय विधायक एवम हॉउसिंगबोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा  नवनिर्वाचित विद्यार्थीयो के मंत्रिमंडल गठन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए बच्चो से भेट शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बात की ।श्री जुनेजा ने सभी नवनिर्वाचित छात्र छात्रों को बैच लगाकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दिया उन्होंने ने कहा कि हमारे समय मे स्कुलो की कमी थी इंग्लिश मीडियम स्कूल नही थे विषम परिस्थितियों में हमने पढ़ाई की है आप सबको इतने अच्छे स्कुलो में पढ़ने लिखने का सुअवसर मिला है आप सभी सौभाग्यशाली है श्री जुनेजा ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल सिस्टर मर्सी जोसेफ,प्रेसिडेंट सिस्टर दीपिका जार्ज ,वाइस प्रिंसिपल सिस्टर शिलारानी ,ज्योत्सना वढेर,ज्योतिपाल, स्टेफी,भूमिकपाण्डे सहित समस्त शिक्षकगण व छात्र छात्राए उपस्थित थे।

Related posts