नीलांचल क्षेत्र में जल भराव के त्वरित निराकरण के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिए निर्देश

Spread the love

हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष और रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा जी ने खम्हारडीह क्षेत्र के निलांचल विहार कॉलनी व सेंट जेवियर्स पहुँच मार्ग का सघन दौरा किया। राजधानी रायपुर में विगत दिनों से हो रही बारिश के चलते नीलांचल विहार में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है और सेंट जेवियर्स पहुँच मार्ग के जर्जर होने के कारण यहां के निवासियों को आवागमन के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों द्वारा इसकी सूचना विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी को दी गई जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने तत्काल खम्हारडीह क्षेत्र के नीलांचल विहार कॉलोनी का जोन आयुक्त के साथ सघन दौरा और जल भराव की स्थिति से अवगत हुए।

इस दौरान विधायक कुलदीप जुनेजा ने बिना विलंब किये क्षेत्रवासियों के सुगम आवागमन के लिए अस्थायी सड़क बनाने के लिए जोन आयुक्त एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्दशित किया। इसके साथ ही उन्होंने नीलांचल विहार कॉलोनी में जलभराव को गंभीरता से लेते हुए उसके त्वरित निराकरण के लिए अस्थायी व्यवस्था करके नाली निर्माण करने निर्दशित किया एवं स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने की बात कही।इस दौरान जोनायुक्त संतोष पांडेय इंजीनियर सुंदर साहु, क्षेतवासी प्रभात पांडेय, रजनीश गुप्ता, एन आर नायर,एन राय चौधरी, देवा देवांगन जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related posts