विधायक कुलदीप जुनेजा ने नेशनल म्यूथाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पल्लवी साहू को किया सम्मानित

Spread the love

मध्यप्रदेश में द  यूनाइटेड म्यु थाई एसोसिएशन की ओर से आयोजित नेशनल म्यूथाई चैम्पियनशिप 2022 में उत्तर विधानसभा की होनहार बेटी पल्लवी साहू ने देवास के श्री मन्त तुकोजीराव पवार इनडोर स्टेडियम में प्रतिभागी के रूप में शामिल हुई और  स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है  इस उपलब्धि के लिए बेटी पल्लवी को क्षेतीय विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने अपने
कार्यलय में मोमेंटो व गिफ्ट बॉक्स देकर सम्मान किया श्री जुनेजा ने  कहा कि आज बेटियां गांव या शहर ही नही अपितु पूरे देश विदेश में नाम रौशन कर रही है आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है हर क्षेत्र में बेटी बेटों से आगे है और हर क्षेत्र में आपने हम सब का मान बढ़ाया है  उन्होंने पल्लवी को जीत की बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर पल्लवी के परिवारजन व क्षेतवासी उपस्थित थे।

Related posts