सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप का आयोजन कायरो, इजीप्ट में दिनांक 15 जुलाई से 23 जुलाई 2022 तक इजीप्ट फेंसिंग फेडेरेषन द्वारा इंटरनेषनल फेंसिंग फेडरेषन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भारतीय सीनियर पुरुश एवं महिला फेंसिंग टीमें भाग लेगी जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की कु. वेदिका खुषी रवना सैबर इवेन्ट में व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। कु. वेदिका खुषी रवना का वर्तमान में वल्र्ड में सैबर व्यक्तिगत में 336 वां रेंक है। उक्त वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में लगभग 90 देषों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग लेंगे। कु. वेदिका खुषी रवना छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला फेंसिंग खिलाड़ी है जो कि सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में भाग ले रही है।
सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में भाग लेने के पूर्व भारतीय पुरुश एवं महिला फेंसिंग टीम के चयन हेतु एन.एस.एन.आई.एस. पटियाला, पंजाब में दिनांक 04 एवं 05 जून 2022 को चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था जिसमें कु. वेदिका खुषी रवना ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में भाग लेने हेतु चयनित हुई थी। सीनियर राश्ट्रीय प्रतियोगिता सैबर व्यक्तिगत इवेन्ट में स्वर्ण पदक प्राप्त एवं ओलम्पियन सी.ए. भवानी देवी जो कि वर्तमान में पेरिस, फ्रांस में प्रषिक्षण प्राप्त कर रही है उन्हें सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में भाग लेने हेतु सीधा प्रवेष दिया गया है।
सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में भाग लेने के पूर्व भारतीय सीनियर पुरुश एवं महिला फेंसिंग टीम का विषेश प्रषिक्षण षिविर का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर, उत्तराखंड में दिनांक 27 जून से 11 जुलाई 2022 तक आयोजित किया जायेगा। प्रषिक्षण षिविर के पश्चात कु. वेदिका खुषी रवना भारतीय टीम के साथ कायरो, इजीप्ट के लिये रवाना होगी।
उक्त सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में भाग लेने के पूर्व आज दिनांक 22.06.2022 को अंर्तराश्ट्रीय फेंसर कु. वेदिका खुषी रवना ने छत्तीसगढ़ प्रदेष फेंसिंग एसोसियेषन के वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री अजीत पटेल, छत्तीसगढ़ प्रदेष फेंंिसंग एसोसियेषन के एसोसियेट उपाध्यक्ष श्री कमल रुपरेला, छत्तीसगढ़ प्रदेष फेंसिग एसोसियेषन के महासचिव एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोशाध्यक्ष श्री बषीर अहमद खान तथा छत्तीसगढ़ के एन.आई.एस. प्रषिक्षक श्री व्ही. जाॅनसन सोलोमन के साथ महानदी भवन मंत्रालय, नया रायपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेष फेंसिंग एसोसियेषन के अध्यक्ष डाॅ. एस. भारतीदासन, आई.ए.एस. एवं माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव से मुलाकात की। डाॅ. एस. भारती दासन जी ने कु. वेदिका खुषी रवना से मुलाकात कर उसका मुंह मीठा करते हुये सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप में उत्कृश्ठ प्रदर्षन करने हेतु अपनी षुभकामनाएं प्रदान की। छत्तीसगढ़ प्रदेष फेंंिसग एसोसियेषन के वरिश्ठ उपाध्यक्ष श्री अजीत सिंह पटेल, महासचिव श्री बषीर अहमद खान एवं एसोसियेट उपाध्यक्ष श्री कमल रुपरेला ने भी कु. वेदिका खुषी रवना को उत्कृश्ठ प्रदर्षन हेतु षुभकमानाएं प्रदान की। श्री भारती दासन जी ने छत्तीसगढ़ राज्य में फेंसिंग खेल को बढ़ावा देने एवं खेल में नई उचाई प्रदान करने हेतु बिलासपुर में षीघ्र ही फेंसिंग खेल की राश्ट्रीय अकादमी का संचालन किये जाने का आष्वासन दिया साथ ही रायपुर, बिलासपुर एवं भिलाई में राज्य स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर की खोलने की बात कही जिससे राज्य के फेंसिंग खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रषिक्षण प्रदान किया जा सके।
कु. वेदिका खुषी रवना ने वर्तमान में सीनियर एषियन फेंसिंग चैम्पियनषिप, सियूल, कोरिया में दिनांक 10 जून से 15 जून 2022 तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। कु. वेदिका खुषी रवना इसके पूर्व एषियन कैडेट फेंसिंग चैम्पियनषिप, अम्मान, जाॅर्डन 2019, एषियन न्.23 फेंसिंग चैम्पियनषिप, बैंगकाॅक, थाइलैंड 2019, सैबर सीनियर वल्र्ड कप, बूढ़ापेस्ट, हंगरी 2021 तथा जुनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनषिप कायरो, इजीप्ट 2021 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
कु. वेदिका खुषी रवना ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुये राश्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्षन किया है, उन्होने 32वीं सीनियर राश्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनषिप, अमृतसर (पंजाब), मार्च-2022 में कांस्य पदक, 31वीं सीनियर राश्ट्रीय फेंसिंग चैम्यिपनषिप, रुद्रपुर (उत्तराखंड), मार्च-2021 में 5वां स्थान, 30वीं सीनियर राश्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनषिप, दिल्ली, फरवरी-2020 में व्यक्तिगत मुकाबले में 5वां स्थान एवं टीम इवेन्ट में कांस्य पदक प्राप्त किया है। कु. वेदिका खुषी रवना ने अभी तक सब-जुनियर (न्.14), कैडेट (न्.17), जुनियर (न्.20), यूथ (न्.23) एवं सीनियर राश्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनषिप के व्यक्तिगत एवं टीम स्पर्धा में 02 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक एवं 10 कांस्य पदक प्राप्त किया है।
कु. वेदिका खुषी रवना दुर्ग की निवासी है, तथा अपने खेल की षुरुआत वर्श 2014 से की थी, वर्तमान में साई सेंटर, थलासरी, केरल में वर्श 2016 से साई प्रषिक्षक श्री सागर लागू जी से प्रषिक्षण प्राप्त कर रही है। इसके पूर्व कु. वेदिका खुषी रवना छत्तीसगढ़ के एन.आई.एस. प्रषिक्षक श्री व्ही. जाॅनसन सोलोमन से प्रषिक्षण प्राप्त कर चुकी है तथा समय समय पर श्री जाॅनसन द्वारा उन्हें प्रषिक्षण प्रदान किया जाता है।
