मेकाहारा के सामने मिला नवजात शिशु के शव विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया पुलिस को सूचित

Spread the love

भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है पर आज भी लोग इस प्रकार के  अनैतिक कार्यो को अंजाम देते है श्री विधायक के कार्यलय और केंद्रीय जेल के बीच सड़क पर आजकल में ही जन्में नवजात शिशु का शव मिला. श्री विधायक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने कार्यक्रम के दौरान वापस लौट रहे थे. अचानक सूचना प्राप्त होते ही घटना स्थल पहुच कर पुलिस प्रशासन को सूचित किया, नवजात की पहचान एक बालिका के रूप हुई. नवजात के चेहरे स्पष्ट नही थे और बालिका महज 2 से 3 दिनो पहले जन्मलिया होगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं. नवजात के शरीर से भ्रूण नली तक अलग नही हुई थी, निर्दयी माता पिता नवजात को सड़क पर  बिना संकोच मरने छोड़ दिया. श्री जुनेजा ने पुलिस को सूचित किया  और समक्ष रखकर पंचनामा कराया ।

Related posts