विधायक जुनेजा के ‘दवाइयों के नगर’ पहुँचे राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा

Spread the love

वरिष्ठ अधिवक्ता एवम राज्यसभा सांसद विवेक तनखा जी छत्तीसगढ़ प्रवास पर है विवेक तनखा उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता भी है और  मध्यप्रदेश के सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरल में से एक है छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान श्री सांसद ने उत्तर विधायक एवम हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा जी के द्वारा संचालित प्रसिद्ध दवाइयों के लंगर देखने के उत्साहित थे  उन्होंने देखने की इच्छा जताई और  विधायक के दवाइयों का लँगर पहुँच गए  उन्होंने कहा कि  पूरे देश मे  ऐसा सराहनीय कार्य कहि नही देखा और देश में बैठे राजनयिक सांसद एवम विधायको को भी ऐसा कॉन्सेप्ट अपने अपने क्षेत्र में लाना चाहिए ताकि निशक्तजन एवम गरीबी रेखा से निचे आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवार कोआर्थिक रूप से सबल मिलेगी उन्होंने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श केंद्र को भी देखा और अति प्रभावित हुए  उन्होंने विधायक जी को नेक कार्य के लिए शुभकामनाएं  और जन्मदिन के लिए भी बधाई दिया इस अवसर पर एल्डरमेन सुनिलभुवल जी, पार्षद सुरेश चननेवार जी, पार्षद अमितेष भारतद्वज जी,संदीप दुबे जी ,दिलीप चौहान ,अरुण ठाकुर, सब्बीर खान जी, चंद्रप्रकाश साहू, गौतम यादव जी, महेंद्र जी, खेमू यादव की गरिमामयी उपस्थित थी।

Related posts