जिला सत्र न्यायालय में विधायक कुलदीप जुनेजा ने भेट किए वाटरकूलर

Spread the love

जिला सत्र न्यायालय में विधायक कुलदीप जुनेजा ने परिसर का भ्रमण किया और अधिवक्ताओ से चर्चा कर समस्याओं को सुना नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघो को शुभकामनाएं भेट किया जिला सत्र न्यायालय परिसर में एक भी वाटरकूलर न होने की सूचना पर माननीय विधायक ने स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 1 नग वाटरकूलर भेट किया

माननीय विधायक ने पूरे परिसर का अधिवक्ताओ के साथ दौरा किया और समस्याओं से अवगत हुए अधिवक्ता संघ की ओर से फर्नीचर की कमी बताई कुलदीप जुनेजा ने मांग को प्राथमिकता में रखते हुए जल्द पूर्ण करने के लिए   आस्वस्त किये साथ ही नोटरी कक्ष का भी दौरा कर नोटरी अधिवक्ताओ  ने श्री जुनेजा का अभिवादन किया अधिवक्ता संघो के सदस्यों ने श्री जुनेजा जी को पार्किंग की समस्या बताई नए भवन के बनने से काफी समस्या आरही है श्री विधायक ने संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही के लिए करने के लिए कहा इस अवसर पर आशीष सोनी, के के शुक्ला ,फैजल रिजवी, हरिंदर चावला, सुरेंदर महापात्रा, राजेश्वर सैनिक, संजय नायक ,नारायण महोबिया, भारती राठौर, आसीस श्रीवास्तव ,हमीद आंसारी ,अजय जोशी एवम अधिवक्ता संघ के पदाधिकारिगण सहित समस्त अधिवक्ता परिवार उपस्थित थे

Related posts