श्री कुलदीप जुनेजा ने रविवार को शक्तिनगर क्षेत्र का दौरा किया इस क्षेत्र के लोगो का लंबे समय से मांग थी की एक मोहल्ले के लिए समरसता भवन होनी चाहिए श्री जुनेजा जी त्वरित स्वीकृति देते हुए कहा था कि आपको वह भवन जरूर सौपुगा और कल श्री जुनेजा जी 5 लाख से निर्मित भवन का शिलापट्ट दिखाकर लोकार्पण किया क्षेतवासी ने श्री जुनेजा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवम जुनेजा जी को लोगो मे बड़ी नाली में कंस्ट्रक्शन के कारण मलबे से नाली जाम की समस्या से अवगत कराई जिसको संज्ञान में लेकर निगम अधिकारियों को सूचित किया और नाली निकासी की व्यवस्था करने लिए निर्देशित किया इस अवसर पर क्षेत्र के सक्रिय पार्षद अमितेष भरतद्वज जी,पूर्व एल्डरमैन सुब्रत डे, बिजजू बंजारे, विमल वर्मा, मो अब्बास, बललू साहू, बलदाऊ साहू, अमित देंवागन, मुकेश यादव, अमिका तांडी, छाया वर्मा, हीरा साहू, नेहा तांडी, सागर, अजय, कोमल मनीष, जससू, डोमर, गौरव, रवि, गोलू, लोकेश, गोपाल, राजू, दिनेश, पीयूष, देवेन, नरेश, बिट्टू,मालती साहु ,टाकेश्वरी साहु, उमा साहू, पार्वती साहू सहित क्षेतवासी की गरिमामयी उपस्थिति थी।

