विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी ने किया समरसता भवन लोकार्पण

Spread the love

श्री कुलदीप जुनेजा ने रविवार को शक्तिनगर क्षेत्र का दौरा किया इस क्षेत्र के लोगो का लंबे समय से मांग थी की एक मोहल्ले के लिए समरसता भवन होनी चाहिए श्री जुनेजा जी त्वरित स्वीकृति देते हुए कहा था कि आपको वह भवन जरूर सौपुगा और कल श्री जुनेजा जी 5 लाख से निर्मित भवन का शिलापट्ट दिखाकर लोकार्पण किया क्षेतवासी ने श्री जुनेजा जी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवम जुनेजा जी को लोगो मे बड़ी नाली में  कंस्ट्रक्शन के कारण मलबे  से नाली जाम की समस्या से अवगत कराई जिसको  संज्ञान में लेकर निगम अधिकारियों को सूचित किया और नाली निकासी की व्यवस्था करने लिए निर्देशित किया इस अवसर पर क्षेत्र के सक्रिय पार्षद अमितेष भरतद्वज जी,पूर्व एल्डरमैन सुब्रत डे, बिजजू बंजारे, विमल वर्मा, मो अब्बास, बललू साहू, बलदाऊ साहू, अमित देंवागन, मुकेश यादव, अमिका तांडी, छाया वर्मा, हीरा साहू, नेहा तांडी, सागर, अजय, कोमल मनीष, जससू, डोमर, गौरव, रवि, गोलू, लोकेश, गोपाल, राजू, दिनेश, पीयूष, देवेन, नरेश, बिट्टू,मालती साहु ,टाकेश्वरी साहु, उमा साहू, पार्वती साहू सहित क्षेतवासी की गरिमामयी उपस्थिति थी।

Related posts