रायपुर-अपने सेवा भाव में सदैव निरंतर प्रयास जारी रखते रायपुर उत्तर विधायक हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा प्रदेश के डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल(मेकाहारा) को 4 वाटर कूलर भेंट करेंगे।
ज्ञात हो कि कुलदीप जुनेजा अस्पताल में निरंतर अपने प्रयासों से मरीजों एवं यहाँ आने वाले उनके परिजनों के लिए हरसंभव मदद करने आगे बढ़ कर सेवा भाव लगें रहते हैं।इसी कड़ी में विधायक श्री जुनेजा अपने सहयोगियों व समर्थकों के साथ सोमवार को 12:बजे मेकाहारा अस्पताल में वाटर कूलर देने जानकारी दी।
