घरेलू विवाद को लेकर थाने पहुंचा मामला
पुलिस पर लगे मारपीट व उगाही के गंभीर आरोप

Spread the love

गौरेला पेंड्रा मरवाही। दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद में मामला थाने तक पहुंचा और पुलिस पर मारपीट और उगाही के गंभीर आरोप लगे। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई। दरअसल मामला गौरेला थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव का है, जहां अंगद प्रसाद राठौर और शिवप्रसाद राठौर दो भाई रहते हैं। जिनके बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। विगत दिनों शिव प्रसाद ने अंगद प्रसाद राठौर की जमीन पर लगी फसल को नुकसान करने की नियत से रुधान के गेट को खोल दिया और फसल को जानवरों ने तबाह कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और शिव प्रसाद ने थाने में शिकायत कर डाली। गौरेला थाने में मामला पहुंचने के बाद अंगद को थाना बुलाया गया। प्रार्थी अंगद राठौर ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर योगेश अग्रवाल ने थाने में एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए उससे मारपीट की और छोड़ने के एवज में 10000 रुपये की मांग की। जिसपर 2000 रुपये लेकर मामला रफादफा किया गया। इसके बाद मारपीट और उगाही के आरोप को लेकर अंगद राठौर पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के पास 25 मई को शिकायत लेकर पहुंचा, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देकर जांच कराने की बात कही है। वही अब पुलिस पर लग रहे आरोप की चर्चाएं दबी जुबां क्षेत्र में चल रही है। अब देखना होगा कि किस तरह से इस मामले में गंभीर आरोप और पुलिस पर लग रहे सवालिया निशान से बच पाती है?

Related posts