राजधानी रायपुर को एक विशेष पहचान दिलाने के लिए दिनांक 22 मई 2022 को संध्या 6:45 बजे शंकर नगर अंडर ब्रिज सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा। रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा एवम महापौर एजाज ढेबर जी रायपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सार्थक प्रयास करते हुए इस परियोजना की कल्पना की गई थी जिसने अपना आकार ले लिया है, जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री के करकमलों से किया जाएगा।
ओवरब्रिज के नीचे सौन्दर्यीकरण का कार्य राजधानी रायपुर को एक अलग पहचान देगा और पर्यटन के साथ-साथ लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बनेगा। रायपुर शहर को पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाने विधायक कुलदीप जुनेजा जी एवं एजाज ढेबर जी की पहल पर तेलीबांधा व शंकर नगर अंडर ब्रिज का सौन्दर्यीकरण कार्य किया गया है जिसकी गुणवत्ता एवं समय पर कार्य को पूर्ण करने के लिए विधायक कुलदीप जुनेजा लगातार उसपर खुद निगरानी रखे हुए थे।
