विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया 42 लाख के गार्डन सौंदयिकर्ण एवम विकासकार्यो का भूमिपूजन

Spread the love

कल कुलदीप जुनेजा जी ने ने सेक्टर 3 के लोगो से भेट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए श्री जुनेजा ने स्मार्ट सिटी से बनने वाले उद्यानों का दौरा पूर्व में कुछ समय पहले स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ किए थे इस दौरे के बाद कल कार्य प्रांरभ पर भूमिपूजन कियाउन्होंने विधिवत पूजन कर क्षेतवासियों को पर्यावरण के प्रति सज़ग किया यह गार्डन 42 लाख रु के लागत से तैयार होगी जिसमें  गार्डन के सौंदयिकर्ण नए तरीके से करने की योजना लोगो को बताई की इसमे विज्ञान से सम्बंधित थीम , ओपन जिम ,व नए तकनिक विस्तार के साथ गॉर्डन का सौंदयिकर्ण किया जाएगा जिसके चलते बच्चो में बौद्धिक, मानसिक एवम  समाजिक विस्तार होगा सुबह शाम गार्डन में व्याम व दौड़ने वालो के लिए एक निश्चित स्थान तय होने से उनके मन मे शांन्ति का सँचार  होगा विधायक जी ने लोगों से अत्यधिक से अत्यधिक वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया ताकि पर्यावरण  संतुलन में हमारी  सराहनीय भागीदारी रहे इस अवसर पर पार्षद तिलक पटेल, गोपाल ठाकरे मंडल महामंत्री, वंदना राठौड़, सजीव अग्रवाल, शकर भाई पटेल,संजय पाठक, मनोज राठी,संजय सोनी, कमल गृतलहरे,महेश रिलवानी,सेवक महानन्दजी,गौतम यादव श्यामसिक्का,सागर तांडी जी ,झाजा बाग जी गरिमामयी उपस्थिति थी।

Related posts