तपती धूप में विधायक कुलदीप जुनेजा ने श्रीअरजन देव के शहीदी दिवस पर बाटे शर्बत

Spread the love

सिक्ख धर्म सदैव सेवा धर्म के कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने में अव्वल स्थान पर है कल तपती धूप में दशमेश सेवा सोसायटी के सौजन्य से हर वर्ष की भांति शस्त्री चौक पर शहीदी के सरताज सिक्खों के पांचवे गुरु धन धन श्री गुरु अरजन देव जी के शहीदी पर्व  में श्री कुलदीप जुनेजा ने स्वयं राहगीरों को शर्बत(शबिल) और छोले  वितरित किया और धूप से बचने के लिए लोगो से आग्रह किया इस अवसर पर दशमेश सेवा सोसायटी के समस्त सदस्य सहित परिवारजन उपस्थित थे।

Related posts