इंद्रा गाँधी वार्ड जोरापारा में श्री कुलदीप जुनेजा ने आवस्यकता को देखते हुए भवन की स्वीकृति दी यह भवन ऊपर माले पर बनेंगी इसके साथ साथ भवन जीर्णोद्धार भी है इस भवन के बनने से सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए यह क्षेत्र व्यवस्थित हो जाएगा लोगो को किन्ही आयोजन के लिए बाहर भटकना नही पड़ेगा यह भवन 5 लाख रु के लागत से निर्मित होनी है
श्री विधायक जी ने क्षेत्र के लोगो से भेट कर कुशल क्षेम जाना एवम उनके समस्याओं से अवगत भी हुआ नाली सफाई की प्रक्रिया को तेज रखने के लिय क्षेत्र पार्षद श्री सुरेश चंनेवार को जी को निर्देशित किया साथ ही वार्ड में स्वच्छता के लिए लोगो को प्रेरित किया और गर्मी के दिनों में मच्छर पनपते है जिसके चलते कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है नालियों के पानी निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने को कहा ताकि क्षेतवासी की स्वस्थ प्रबल रहे साथ ही कोरोना महामारी के वापसी की सूचना राज्यसरकार की ओर से की गई जिसके चलते श्री विधायक ने क्षेतवासी को सचेत किया एवम मास्क पहनने व कोविद से बचाव के सभी उपायों को करने व सावधानी बरतने को कहा ।
