विधायक एवम महापौर के अनुरोध पर मंत्री शिव डहरिया ने किया तेलीबांधा तलाब का निरक्षण

Spread the love

रायपुर के हृदय स्थल कहे जाने वाले तेलीबांधा तालाब जो कि  फिटबिट के अनुसार 8000 कदम पैदल मार्ग में फैला है यह स्थान स्थानीय लोगों के पसंदीदा जगहों में से एक है और राजधानी का प्रमुख पर्यटन स्थल भी है। यह शनिवार और रविवार को रायपुर में सबसे व्यस्त सड़कों में से एक हो जाता है इसी के रख रखाव को लेकर क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा जी के आग्रह पर नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब का निरीक्षण करने पहुँचे। श्री विधायक जी के साथ मंत्री जी ने चल रहे निर्माणधीन कार्यो का निरीक्षण किया साथ ही चल रहे कार्यो को गति लाने को कहा। यह जगह स्थानीय लोगों के लिए लोकप्रिय स्थान है जिसका रख  रखाव अत्यंत आवश्यक है प्रति दिन यहा मनोरंजन के उद्देश्य से 1000 से भी अधिक लोग पहुचते है यहां बने फूटवाल्क पर लोग सुबह शाम टहलते भी है लेकिन जगह जगह गढ्ढे होने से मंत्री जी ने  नगर निगम कमिश्नर व अधिकारीयो को रखरखाव के लिए सात दिनों के अंदर पेवर्स समतलीकरण के लिए नोटिस देकर जवाब मांगा।  सात दिनों के अंदर सभी गढ्ढे बराबर करने के निर्देश दिए एवं स्मार्ट सिटी के कार्यो का भी निरीक्षण किया इस क्षेत्र में लगे लाइटो को भी ठीक करने के निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर के महापौर एजाज ढेबर जी, नगर निगम कमिश्नर प्रभात मलिक जी , स्मार्टसिटी प्रमुख, एल्डरमेन सुनिलभुवल,तरुणेश परिहार ,नगरनिगम के सभी अधिकारिगण उपस्थित थे ।

Related posts