आज गंगानगर में रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भेंट कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए और उसके तत्काल निराकरण के लिए संबंधित विभाग व अधिकारियों से फोन पर चर्चा कर निर्देशित किया। या अवसर पर क्षेत्रवासियों के स्वच्छ एवं स्वस्थ जीवन को ध्यान में रखते हुए नाली जाम, जल निकासी, कचरे के प्रबंधन व भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि जनता की सेवा, सुरक्षा और सम्मान उनकी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्रवासियों से भेंट करने के दौरान उन्होंने मूलभूत व आवश्यक सुविधाओं के विस्तार तथा भवन निर्माण को संबंधित जानकारी दी। उनके इन्हीं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आज 5 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन क्षेत्रवासियों के साथ गया है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इन विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता को नाली जाम, कचरे के प्रबंधन से उनके आस-पास स्वच्छता रहेगी और उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं से निजात मिलेगी।इस अवसर पर .जसबीर सिंह ढिल्लन पूर्व पार्षद,राजेन्द्र पप्पू बंजारे डायरेक्टर रायपुर विकास प्राधिकरण, महेंद्र गुड्डू सेन रमेश यादव,मनोज यादव,शिव यादव,लाला तिवारी,नैन सिंह नेगी,राम जी प्रधान बहादुर,दिनेश यादव प्रीतम बघेल,गायत्री देवी फुटान, तिलों यादव,रूखमणी प्रधान,नगीना साहू,रामजी प्रधान मनोज राठी , संजय सोनी, कमल गृतलहरे, गौतम यादव , अमितेष भरतद्वाज, अरुण कुमार ,महेंद्र सिंह जी प्रमुख रुप से उपस्थित थे
