देवेन्द्र नगर स्थित कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय में स्व.कन्हैया लाल छुगानी स्मृति में उनके सुपुत्र सतीश छूगानी द्वारा महाविद्यालय परिवार को 10 कूलर भेंट किया। इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कूलर महाविद्यालय को सुपुर्द कर इस नेक कार्य के लिए उन्हें बधाई दी।
विधायक कुलदीप जुनेजा ने इस दौरान महाविद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों से महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता एवं आवश्यकताओं व संसाधनों के बारे में भी चर्चा कर जानकारी ली।उन्होंने शिक्षकों को शिक्षण विधियों के बारे में भी बताया जो छात्रों को अध्ययन करने के लिए प्रेरित करेंगी। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक को अपनी कक्षा के प्रबंधन में कुशल होना चाहिए और अपने काम को योजनाबद्ध तरीके से करने में सक्षम होना चाहिए ताकि छात्र अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकें। एक छात्र की मनोदशा को समझने और उसके व्यवहार को नियंत्रित करने में एक शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस अवसर पर सिंधु महासभा के सदस्यगण एवम महाविद्यालय प्रबंधन के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनोज राठी जी , अजित जैन जी,सतीश छुगानी,चिंतामणि जी,प्राचार्य बनर्जी जी, संजय सोनी जी , कमल गृतलहरे जी ,गौतम यादव जी, समस्त प्रधापक गण प्रमुख रूप से उपस्थित थे
