आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के तहत आने वाले पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड नम्बर 35 के केनाल लींकिंग रोड में वार्ड की रहवासी जनता को छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम सार्वजनिक अल्कालाईन वाटर मशीन के शुभारम्भ की शानदार सौगात मिली. छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष एवं रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा के करकमलों से शुद्ध पेयजल व्यवस्था का शुभारम्भ हुआ. उक्त शुभारम्भ कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद श्री आकाश तिवारी, पार्षद श्री प्रकाश जगत, नगर निगम ज़ोन 4 के जोन कमिश्नर श्री विनय मिश्रा, कार्यपालन अभियंता श्री लोकेश चंद्रवंशी एवं वार्ड नम्बर 35 के गणमान्यजन सम्मिलित हुए.
सार्वजनिक रूप से यह छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम एल्कालाईन वाटर वेंडिंग मशीन है, इसमें जर्मन टेक्नोलॉजी द्वारा पानी को अल्कालाईन वाटर में कन्वर्ट किया जाता है, जिससे पानी की पीएच वैल्यू बढ़ जाती है, और पानी में ऑक्सीजन लेवल बढ़ जाता है. अल्कालाईन वाटर पाचन के लिये बहुत लाभदायक बन जाता है.
निगम एमआईसी सदस्य एवं वार्ड नम्बर 35 के पार्षद श्री आकाश तिवारी ने जनस्वास्थ्य सुरक्षा सम्बंधित सभी विषयों को लेकर सदैव संवेदनशील एवं निरन्तरता से लगातार प्रयासरत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के प्रति समस्त वार्डवासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनकी लोकस्वास्थ्य हितैषी सोच के सुफल स्वरूप नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के तहत पण्डित रविशंकर शुक्ल वार्ड क्रमांक 35 के क्षेत्र की रहवासी जनता को एक और शानदार नई सौगात मिली है.
