हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदिप सिंह जुनेजा महासमुंद के मचेवा में संभागीय /प्रक्षेत्र कार्यलय का फिता काटकर उद्धघाटन किया यह भवन लगभग 52.43 लाख की लागत से बनी है इसके चलते क्षेत्र वासियो को अब आपने समस्याओं को समक्ष रखने क्षेत्रीय कार्यालय मिल गया श्री जुनेजा ने बने नव निर्मित भवन के निर्माण की सराहना की साथ ही हाउसिंग बोर्ड कॉलोनीयो में रहने वाले लोगो से जनसपंर्क किया व उनके समस्याओं को सुनकर अधिकारीयो को त्वरित निराकरण के लिए निर्देशित किया । कॉलोनीयो के रख रखाव के लिए के निगरानी के लिए समिति बनाने का सुझाव दिया व क्षेत्र के विधायक श्री विनोद सेवन लाल जी अनुरूप विचार करके क्षेत्र विकास में योगदान देने की बात कही श्री जुनेजा जी ने बने नवनिर्मित दूकान की मालिक को उनकी चाबियां भी सौपी कार्यलय परिसर पर समस्त कर्मचारियों व विधायक जी के साथ वृक्षारोपण भी किया और परिसर को स्वच्छ रखने व पर्यावरण के प्रति सरक्षण का भाव जताया इस अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवम संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल जी,स्टाफ ऑफिसर हाऊसिंग बोर्ड अरुण कुमार वंजारी जी , उपयुक्त वृत्त अजित सिंह पटेल,कार्यपालन अभियंता के अजय नायडू व कर्मचारियों के गरिमामय उपस्थित में यह कार्यक्रम समपन्न हुआ।
