भारतीय फेंसिंग महासंघ की विशेष महासभा में प्रोफेशनल फेंसिंग को बढ़ावा देने पर ज़ोर
रायपुर। राजधानी के जैनम मानस भवन में आयोजित 23 वीं राष्ट्रिय फेंसिंग प्रतियोगिता 2022 के दूसरे दिन व्यक्तिगत इवेंट में एपी इवेंट बालक वर्ग की स्पर्धा खेली गई फाइनल वर्ग में मणिपुर के जेनिथ शामबंधुराम एवं चिराग हरियाणा के मध्य खेला गया जिसे शामबंधुराम ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 15-12 से जीत दर्ज़ कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया ,जबकि चिराग हरियाणा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। कांस्य पदक हरियाणा के मुदित यादव एवं महाराष्ट्र के जंगवाड़ साईंप्रसाद के नाम रहा।बालक वर्ग के फॉयल इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले खेले गए पहला सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा के सचिन एवं राजस्थान के राजेश सैनी के मध्य खेला गया जिसे सचिन ने 15 -08 से मुकाबला जीत स्वर्ण पदक के लिए दावेदारी ठोकी ,दूसरा सेमीफाइनल हरियाणा के ध्रुव त्यागी एवं मणिपुर के के.पृथ्वीराज के मध्य खेला गया जिसे के पृथ्वीराज ने 15-10 से जीतकर फाइनल में जगह बनाया। फाइनल मुकाबला में हरियाणा के सचिन ने मणिपुर के पृथ्वीराज को 15-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता रजत पदक सचिन के खाते में गया कांस्य पदक राजस्थान के राजेश सैनी एवं हरियाणा के ध्रुव त्यागी के नाम रहा।
बालिका वर्ग में एपी इवेंट में प्रथम सेमीफाइनल सेजल गुलिया (कर्नाटक) एवं रुताशी पांडव (मध्यप्रदेश ) के मध्य खेला गया जिसमे सेजल ने 15 -10 से जीत दर्ज़ फाइनल के लिए अपना नाम दर्ज़ किया , दूसरा सेमीफायनल महाराष्ट्रा की प्रजाक्ता एवं महाराष्ट्र की प्रिंस जान्हवी के मध्य खेला गया जिसे प्राजक्ता 15-08 से जीत कर फायनल में जगह बनाई ,फायनल मुकाबले में सेजल गुलिया (कर्नाटक) ने महाराष्ट्र की प्राजक्ता को 15-11 से परास्त कर स्वर्ण पदक जीता ,रजत पदक प्राजक्ता के नाम रहा ,कांस्य पदक मध्य्प्रदेश की रूताशी पांडव एवं महाराष्ट्र की जान्हवी के नाम रहा।
बालिका वर्ग में सेबर इवेंट के व्यक्तिगत मुकाबले के फाइनल में मणिपुर की अम्बिका ने कर्नाटक की तानवी को 15-08 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया रजत पदक तन्वी के नाम रहा ,कांस्य पदक जम्मू एंड कश्मीर की सुभंया शर्मा एवं मणिपुर की बेबी डायना के नाम रहा।
आज राजधानी के वी डब्लू केनियाँन में भारतीय फेंसिंग (तलवारबाज़ी) महासंघ की विशेष सामान्य सभा आयोजित की गई,जिसमे भारतीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव श्री राजीव मेहता ,कोषाध्यक्ष श्री बशीर अहमद खान ,छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अजीत पटेल ,छत्तीसगढ़ प्रदेश ओलम्पिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा ,दाऊद खान ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारतीय फेंसिग महासंघ, अध्यक्षता अनुमति से विशेष सभा प्रारम्भ की गई ,सभा को सम्बोधित करते हुए राजीव जी ने भारत के सभी राज्यों से आये सचिव को कहा की यदि हम फेंसिग को क्रिकेट की लोकप्रियता के समकक्ष देखना चाहते हैं ,जिलों एवं तहसील तक फेंसिंग का जूनून बढ़ाना होगा इसके फेंसिग में सेंट्रल पंजीयन की आवश्यकता है खिलाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी उनके प्रशिक्षण ,उपकरण ,एवं प्रोत्साहन जरूरी है। कल उद्घाटन अवसर पर भारतीय फेंसिंग महासंघ के महासचिव खिलाडियों के लिए की गई आवश्यक नगद राशि की जो घोषणा की थी, राष्ट्रिय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों के आवश्यक किट (ट्रैक सूट ,टीशर्ट ) के लिए प्रत्येक राज्य संघ को 1 लाख रूपये दिए जायेंगे ,व्यक्तिगत इवेंट में स्वर्ण पदक विजेता को 21000 ,रजत पदक विजेता खिलाडी को 15000 ,एवं कांस्य पदक विजेता खिलाडी को 10 हज़ार की नगद राशि सीधे खिलाडियों के खाते में भेज दी जायेगी।
टीम चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम को 51000 ,रजत पदक विजेता टीम को 31000 ,कांस्य पदक विजेता टीम को 21000 की नगद राशि भारतीय फेंसिंग (तलवारबाज़ी) देगा ,ये सभी केटेगरी सबजूनियर ,जूनियर ,कैडेट एवं सीनियर प्रतियोगीता के लिए लागू होगा इसे विशेष सभा में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
अंतर्राष्ट्रीय फेंसिंग के स्तर पर यदि फेंसिंग को पहुँचाना होगा तो भारतीय फेंसिंग का डिजिटिलाइजेशन पर जोर देना होगा , सके ताकि फेंसर को फेंसिंग गतिविधियों तक आसानी से पहुँ चा जा सके।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशनुसार फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के संविधान में आवश्यक संशोधन किये जाने हेतु प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठकमें विशेष रूप से आमंत्रित्त श्रीमती दीपा मेहता ,अध्यक्ष लग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ,श्रीमती नौशीन खान ,श्रीमती साहनी उपस्थित थे।
पारितोषिक वितरण समारोह में श्री अजय साहू ,बोर्ड मेंबर (मंडल सदस्य )छ.ग. हाऊसिंग बोर्ड ,महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी।
डॉ. वर्णिका शर्मा ,मिलेट्री सायकोलॉजिस्ट ,अनीता खंडेलवाल -समाज सेवी ,अपूर्वा चौहान मिस इंडिया फेमिनर (टॉप 10 फाइनलिस्ट).


