विधायक जुनेजा के हाथों रोशनी से जगमगाया महात्मा गांधी वार्ड

Spread the love

रायपुर-उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्डो में विकास की सौगात की लहर दौड़ रही हैं, इसी कड़ी में महात्मा गांधी वार्ड के मंडी चौक में लगी पोलो में एल.ईडी लाईट विधायक जुनेजा जी के सहयोग से लगाई गई जिसकी आज विधायक श्री कुलदीप जुनेजा के हाथों स्विच ऑन स्विच ऑन कर नारियल फोड़कर जलाया । इस दौरान श्री जुनेजा ने उक्त कार्यक्रम के दौरान अपनी इरादों को जाहिर करते विकास कार्य पर जोर दिया है। प्रमुख रूप से महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू जी,पूर्व पार्षद जसबीर ढिल्लन जी ,रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा जी, राजेन्द्र पप्पू बंजारे जी  ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, वार्ड अध्यक्ष महेन्द्र गुड्डू सेन रमेश यादव महादेव अग्रवाल सत्येन्द्र तिवारी सुरति मेश्राम संजय मालवी अभिषेक दुबे चंद्रमणि तांडी खेमू यादव दिनेश साहू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts