भारत के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास पहुंचे जुनेजा ठिये

Spread the love

रायपुर. भारत के प्रख्यात कवि सम्माननीय श्री कुमार विश्वास राजधानी के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री कुलदीप सिंह जुनेजा जी के चौक पर चाय की चुस्की लेने पहुंचे। इस दरमियान श्री विश्वास ने जुनेजा जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों सहित “दवाईयों की लंगर” दुकान की सराहना करते हुऐमानवसेवाकरतेरहनेकीबातकहीं।उन्होंने चाय एवं नाश्ते के साथ जुनेजा के लोगो से मिलने की अंदाज पर जुनेजा जी का  तारीफ किया ।ज्ञात हो कि श्री विश्वास छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर मैनपाट महोत्सव पर पहुंचे थे, लौटते वक्त उन्होंने  विधायक जी के चौराहे पर  चाय पीने की इच्छा जताई। प्रमुख रूप से इस दौरान  शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, एमआईसी पार्षद आकाश तिवारी, पार्षद कामरान अंसारी पार्षद शीतल बोगा,एल्डरमैन सुनील भुवाल, ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी, दलजीत चावला लवली अरोरा हरपाल भंवरा बंटी चावला कमलदीप लहरी सचिन अग्रवाल राकेश वाकडे रिंपी चावला श्रीनिवास राव  अभिनव दुबे जीतू कुमार आदि समस्त कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts