विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया टाटा के नए एडिशन कांजीरंगा का लॉन्चिंग

Spread the love

आज मोवा स्थित नेशनल गैरेज में  विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा कर टाटा मोटर्स के नए वेरिएंट टाटा कांजीरंगा एडिशन को लांच किया। श्री विधायक ने इस नए एडिसन में बैठकर उनके नए फीचर के बारे में अवलोकन किया साथ ही इस दौरान  नेशनल गैरेज संचालक शशांक शाह  एवम उनके माता जी के कर कमलों से व मनीष सिंघानियां, अनिल अग्रवाल  सभी कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related posts