सुगम आवागमन के लिए कुलदीप जुनेजा ने किया डामरीकरण का भूमि पूजन

Spread the love

काशीराम नगर शासकीय  आवासीय कॉलोनी क्षेत्र के विधायक एवम हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा ने विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर  भूमिपूजन किया इस सड़क के निर्माण से यहा आवासित लोगो के लिए सुगम आवागमन में मदद मिलेगी साथ ही सीसी रोड सड़को के ऊपर डामरीकरण से सीसी सड़क की गुणवत्ता में वृद्धि होगी इस क्षेत्र में  डामरीकरण के लिए 9.98 लाख एवम सीसी रोड सुधार एवम पैच कार्य लागत राशि9.96लाख रु है इस क्षेत के लोगो मे सड़क के बनने से लोगो मे उत्साह है इस सड़क के बनने से जो सीसी रोड के विभेदी लाइनों की वजह से बहुत समस्याएं उत्पन्न होती थी जो अब नही होगी क्षेतवासी ने श्री  जुनेजा जी का सड़क डामरीकरण  के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमैन श्री सी.एस.ठाकुर,सुनील छतवानी, कुमार यादव, कुंदन कनौजे,विकास ठाकुर,अनिल वाधवानी,अमर बजाज, सुश्री दुलारी ढ़ीढ़ी, सुश्री रानू कुर्रे, श्रीमती गंगा साहू, श्रीमती सुनीता राव एवम लोक निर्माण विभाग के   उप अभियंता अरविंद डे जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts