काशीराम नगर शासकीय आवासीय कॉलोनी क्षेत्र के विधायक एवम हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा ने विधिवत पूजन कर नारियल फोड़कर भूमिपूजन किया इस सड़क के निर्माण से यहा आवासित लोगो के लिए सुगम आवागमन में मदद मिलेगी साथ ही सीसी रोड सड़को के ऊपर डामरीकरण से सीसी सड़क की गुणवत्ता में वृद्धि होगी इस क्षेत्र में डामरीकरण के लिए 9.98 लाख एवम सीसी रोड सुधार एवम पैच कार्य लागत राशि9.96लाख रु है इस क्षेत के लोगो मे सड़क के बनने से लोगो मे उत्साह है इस सड़क के बनने से जो सीसी रोड के विभेदी लाइनों की वजह से बहुत समस्याएं उत्पन्न होती थी जो अब नही होगी क्षेतवासी ने श्री जुनेजा जी का सड़क डामरीकरण के लिए आभार प्रकट किया इस अवसर पर क्षेत्र की पार्षद श्रीमती शीतल कुलदीप बोगा, एल्डरमैन श्री सी.एस.ठाकुर,सुनील छतवानी, कुमार यादव, कुंदन कनौजे,विकास ठाकुर,अनिल वाधवानी,अमर बजाज, सुश्री दुलारी ढ़ीढ़ी, सुश्री रानू कुर्रे, श्रीमती गंगा साहू, श्रीमती सुनीता राव एवम लोक निर्माण विभाग के उप अभियंता अरविंद डे जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
