शांति सरोवर में दीप जलाकर किया कुलदीप जुनेजा ने शिवरात्रि महोत्सव का आगाज

Spread the love

शिव आराधना के पर्व शिव रात्रि के उपलक्ष्य पर विधानसभा रोड सड्डू के शांति सरोवर में उत्तर शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया है प्रजापति ब्रम्हा कुमारी ईशवरीय विश्व विद्यालय  द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उत्तर विधायक श्री कुलदीप सिंह जुनेजा प्रदर्शनि का शुभारंभ किया  यहा द्वादश ज्योतिर्लिंग के झांकी तैयार की गईं  है जो बहुत ही मनमोहन है साथ ही जीवन में परात्मा के जन्म से लेकर सतयुग कलयुग की शुरूआत की प्रदर्शनी लगाई गई है जो जीवन मे प्रेरणास्रोत है यहां श्री जुनेजा जी ने क्षेतीय निर्देशिका कमला दीदी के साथ पूरे प्रदर्शनी भ्रमण कर परमात्मा से मिलन करवाया जुनेजा जी न होलोग्राम शो जिसमे त्रिविम रूप में शिवलिंग के अलग अलग रूपो को भी दर्शन किये साथ ही  प्रदर्शनि में बने मेडिटेशन सेन्टर में राजयोग भी किया यहां वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका सविता दीदी से मिलकर कुशल क्षेम जाना एवम अध्यात्म एवम शांति के प्रतीक इस संस्था के विचार लोगो के लिए पथ प्रदर्शक बने । दादी के द्वारा  प्रसाद भेट के लिए विधायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts