कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमति प्रियंका गांधी जी चुनाव प्रचार में आज कानपुर पहुची थी आदरणीय प्रियंका जी का रोड शो केंट विधानसभा से प्रारंभ होकर किदवई नगर विधानसभा पहुच। प्रत्याशी श्री अजय कपूर जी अपने समर्थक कार्यकर्तओं मतदाताओं के साथ किदवई नगर चौक में गुलाब के पंखुड़ियों से स्वागत किये तत्पश्चात खुली जीप में भीड़ के साथ कार्यकर्ता नाचते गाते प्रियंका जी के साथ रैली में साथ चल रहे थे रोड शो रैली में कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ से पधारे नियुक्त पर्यवेक्षक विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी पूरे समय साथ रहे श्री जुनेजा जी प्रियंका जी को छत्तीसगढ़ आने हेतु आमंत्रित किये आदरणीय प्रियंका जी प्रत्युत्तर में कहा कि जल्द ही विचार करेंगे ।।क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की भीड़ और उत्साह देख लग रहा था जैसे आज ही चुनाव का परिणाम आ गया हो
