जुनेजा ने देवेन्द्र नगर दुल्हन चौक से सेक्टर 5 के डिवाइडर पर ट्यूबलर लाईट की विधिवत पूजा कर लाइट जलाकर शुभारंभ किया

Spread the love

रायपुर-देवेंद्र नगर में रात के समय महिलाओं को सामाजिक विसंगतियों का सामना करना पड़ता था उस पर विधायक जुनेजा ने संज्ञान व विचार करके बंद लाइट व खम्बे की व्यवस्था करवाया साथ ही इस कार्य की नारियल फोड़कर लोकर्पण किया।इस दौरान श्री जुनेजा ने कहां अब सड़क में चलने वाले महिलाओं के लिए असामाजिक तत्वों से सुरक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवेंद्र रेसिडेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राठी जी,सुनील भुवाल जी,सुनील पंड्या,संजय सोनी जयचंद नवानी, बप्पी नत्थानी, कमलेश शर्मा,लीना नत्थानी, संजय सिंह,दिनेश शर्मा, चिंतामणि गनपायले,संजय साहू,व क्षेत्र वासी उपस्थित थे।

Related posts