भारतीय किसान नेता एवं दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए किसान आंदोलन के प्रणेता श्री राकेश टिकैत जी छत्तीसगढ़ प्रवास पर है आज दोपहर 3:30 बजे उत्तर विधायक एवं छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा जी के आग्रह पर जेल रोड स्थित विधायक कार्यालय पहुंचें अन्न दाता किसानों के सम्मान सम्मान में शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक छत्तीसगढ़ समाज पार्टी एवं कांग्रेस के अनेकों नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
इस अवसर पर विशेष रूप से
श्री जी पी चंद्राकर जी ,अनिल दुबे जी ,संजय पाठक जी शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे जी पार्षद आकाश तिवारी, जसबीर ढिल्लन, अनवर हुसैन, मिलिंद गौतम ब्लॉक अध्यक्ष सुनील भुवाल, दीपा बग्गा , अरुण जंघेल , मनोज राठी ,सुनील छटवानी शरण ठाकुर , अरुण सिंह माधो छुरा, कमल धृत लहरें गुलाब मखीजा, सचीन अग्रवाल परवेज भाई महेंद्र कुमार बागडोरिया, सहित छत्तीसगढ़ सिख समाज के युवा अध्यक्ष दलजीत चावला अपने साथियों के साथ स्वागत किये ।।
